सैयद गैबनशाह वली रेहमतुल्लाह अलैह के उर्स में दिखा सौहाद्र्र, अलसुबह तक सूफियान कलाम सुने श्रोताओं ने

- Advertisement -

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
हजरत सैयद गैबनशाह वली रेहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर ‘दमा-दम मस्त कलंदर’, ‘तेरा दर मिल गया ख्वाजा’, ‘वह एक झलक में अपना दीवाना बना बैठे’ जैसे खानखाही कव्वालियों से आगाज किया गया। इसके पूर्व सोमवार को चादर शरीफ का जुलूस जामा मस्जिद थांदला से शुरू होकर गांधीचौक, आजादचौक होते हुए हजरत सैयद गैबनशाह वली रेहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने मुबारक पर पहुंचा, जहां चादर शरीफ पेश कर देश में अमन-चैन, भाईचारा-शांति की दुआएं मांगी। सोमवार को बाद नमाजे ईशा को महफिले-ए-सिमां हुई जिसमें हाजी मुकर्रम अली वारसी भोपाल, नियाजी ब्रदर्स सुल्तान उस्मान नियाजी दिल्ली से अपने कलाम पेश पेश किए। कव्वाली का यह सिलसिला सुबह 5 बजे तक चला। कव्वाली में नियाजी ब्रदर्स सुल्तान-उस्मान नियाजी अपने दिलकश आवाज में कलाम पेश करेंगे। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक होने वाले इस उर्स में सूफी मोहम्मद अजब नूर अल्ताफ हुसैन नक्शबंदी कादरी, चिश्ती, साबरी, रेहमती महिदपुर की जेरे सदारत में होगा। वहीं सूफी हजरत बादशाह बाबा मस्तान थांदला, अब्दुल रज्जाक बाबा थांदला, जहीर बाबा थांदला, फिरोज साबरी रतलाम, रमजान साहब वारसी उदयपुर, पठान बाबा प्रतापगढ़, हकीमबाबा बांसवाड़ा, सलीम बाबा झाबुआ, करीम बाबा कोटडी, अशफाक बाबा महिदपुर, निसार बाबा झाबुआ, वाहिद शेख कल्लू बाबा थांदला, अखंडजी महाराज उज्जैन, गुलाम मोइन रतलाम, हैदर अली महिदपुर, रमेश कबाड़ी अडवानिया मौजूद रहे। वही कव्वाली के आयोजन में सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया, प्रख्यात समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन (पप्पू भैया), नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, पूर्व जियोस सदस्य विश्वास सोनी, दिलीप जी कटारा, महेश नागर, उज्जैन के महंत, साधु-संत भी विशेष रूप से कव्वाली प्रोग्राम में पहुंचे जिनका उर्स कमेटी ने भव्य स्वागत किया। उर्स कमेटी के मेंबर शादाब सैयद, रईस मकरानी, शम्मी खान, मोहम्मद रजा खान, अजहर खान निजामी, इरफान पठान, कमालुद्दीन शेख, नूर भाई रंगरेज, रियाजुल हक, शहजाद कुरैशी, आबिद हुसैन गौरी, विक्की डाबी, कुंतल डाबी, विनीत शर्मा, हर्षित सोनी ने सांप्रदायिक सौहाद्र्र की मिसाल को कायम रखते उर्स में अपना शानदार सहयोग दिया। उर्स का संचालन इंदौर से पधारे सुनील शर्मा ने किया।