उन्नाव-कठुआ में नाबालिग बालिकाओं से दुराचार पर काले कपड़े पहनकर निकाला मौन जुलूस, रैपिस्टों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
अभी हाल ही में उत्तरप्रदेश के उन्नाव तथा जम्मू कश्मीर के कठुआ में मासूम बालिका पर बलात्कार की घटना के बाद पूरे देश में जनाक्रोश चरम सीमा पर है ।जगह-जगह पर बलात्कारियों के विरोध में विरोध प्रदर्शन तथा बलात्कारियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग के साथ ज्ञापन भी सौंपे जा रहे हैं। ऐसे में दाहोद शहर के जागरूक युवाओं द्वारा देश में मासूम बालिकाओं पर हो रहे बलात्कार व अत्याचार के विरोध में तथा पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग के साथ जस्टिस फॉर आसिफा के स्लोगन वाले काले कपड़े पहनकर एक मौन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शाम के 5 बजे सिटी ग्राउंड से निकलकर माणेक चौक, भगिनी समाज, भरपोड़ा अस्पताल, चार थाबला, स्वामी विवेकानंद चौक से वापस चार थाबला भरपोड़ा अस्पताल के पास रात्रि बाजार में रैली का समापन हुआ। बाद दुष्कर्म का शिकार हुई बालिकाओं के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने के लिए कैंडल जलाकर उनके प्रति युवाओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की थी।