पाथ॔ की हत्या के 86 दिन बाद चालान कोट॔ में पेश ; अब चलेगा दोनों आरोपियों पर ट्रायल

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए ” विपुल पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

विगत 21 जनवरी को देवझीरी में मारे गये झाबुआ के छात्र ” पाथ॔ शाह ” की सनसनीखेज हत्या के मामले मे झाबुआ कोतवाली पुलिस ने 86 दिन बाद चालान पेश कर दिया है मामले मे दो आरोपी मरेश एंव विजय है मरेश नाबालिग है जबकि विजय बालिग है । बताया जा रहा है चालान मे तकनीकी सबुत भी तथ्यात्मक रुप से लगाए गये है उसे जुटाने मे ओर संबंधित सरकारी एजेंसियों की सील सहमति लेने मे पुलिस को देरी हुई इसलिए चालान लेट हुआ लेकिन अगर चालान 4 दिन ओर पेश नहीं होता तो दोनों आरोपियों की जमानत का रास्ता साफ हो जाता लेकिन अब जमानत लगभग नामुमकिन है । झाबुआ कोतवाली प्रभारी नवीन पाठक ने बताया कि हम अभियोजन पक्ष के माध्यम से पूरी कोशिश करेगे कि दोषीयों को कडी सजा मिले । वही चालान पेश होने से पाथ॔ के पिता चेतन शाह संतुष्ट नजर आये ओर उन्होंने चालान की प्रति भी चाही है ताकी उसका अध्यन कर सके । चेतन शाह ने कहा कि उनका बेटा तो चला गया लेकिन किसी ओर का बेटा ना मारा जाये इसके लिए इस केस मे दोषियों को सजा होगी तो नजीर बनेगी ।