सरपंच-सचिवों का आंदोलन हुआ उग्र

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश में सरपंच-सचिवो की 14 अप्रैल से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल ने उग्र रूप ले लिया है। भोपाल में सचिवो का नेता प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा व मंत्रीद्वय गोपाल भार्गव,रामपालसिंह के साथ बैठक में एसीएस राधेश्याम जुलानिया द्वारा पंचायत पदाधिकारियों के साथ मंत्रालय में भारी हंगामा होने से नाराज पंचायत सरपंच-सचिवों ने प्रदेश में उग्र आंदोलन कर दिया। इस तारतम्य में थान्दला-मेघनगर के सरपंच-सचिवों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नारेबाजी करते हुए स्थानीय विधायक के निवास का घेराव कर ज्ञापन सौंंपा जहां विधायक ने जायज मांगो का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से मिलकर मांगों का निराकरण करने का भरोसा दिया। वही जनपद अघ्यक्ष गेंदाल डामोर को भी ज्ञापन दिया। सरपंच-सचिवों ने मांगे नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया गया वही सरपंच-सचिवों के हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतो का विकास कार्य ठप हो गया है व ग्रामीण जनता परेशान है। ज्ञापन कार्यक्रम में सरपंच संघ के अध्यक्ष रमेश बारिया व समस्त हड़ताली सरपंच-सचिव मौजूद थे।