शिरोमणी रविदासजी की पंच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में हजारों श्रद्धालु देंगे पूर्णाहुति

- Advertisement -

 

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय रघुनन्दन मार्ग पर रविदास समाज व्दारा नवनिर्मित भव्य श्रीराम मन्दिर में भगवान रामदरबार व संत शिरोमणी रविदासजी की पाषण प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मंहत दयारामदास महाराज के सानिध्य में महंत गोपालदास महाराज के मार्गदर्शन में यज्ञाचार्य तरूण द्विवेदी रतलाम के आचार्यत्व में कल शनिवार प्रात: 8 बजे हनुमान मन्दिर बावडी से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगा। इस पंच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में मप्र समेत सीमावर्ती गुजरात व राजस्थान के करीब 25 गांवों से हजारों की संख्या में रविदास समाजजन समेत बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। प्रतिदिन रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें गुरूकृपा भजन संध्या नगरा रतलाम, स्थानीय कबीरपंथी गायकों एंव श्याम मित्र मंडल छोटा डूंगरा व्दारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया है तथा आमजनों में आमंत्रण पत्र भिजवाए। समिति के अध्यक्ष बाबूलाल धमानिया, सचिव विपिन बामनिया व्दारा श्रद्धालु से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव यज्ञ की पूर्णाहूति 21 फरवरी प्रात: 8 बजे शुभ मुहूर्त में संपन्न होगी तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।