ओडीएफ टीम ने ग्राम पंचायत मेंढ़ा को किया ओडीएफ घोषित

- Advertisement -

आजाद नगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट-
जिला कोर टीम द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत मेंढा का ओडीएफ वेरिफिकेशन किया गया। ग्राम पंचायत में 2 ग्राम है जिनमें 11 फलियों के 348 घर है, जिनमें संख्या 331 शौचालय निर्मित किए जा चुके हैं। 17 परिवार पलायन है। ग्राम पंचायत में 5 प्राइमरी स्कूल, एक माध्यमिक स्कूल व एक उप स्वास्थ्य केंद्र है तथा 3 आंगनवाड़ी व एक मिनी आंगवाड़ी के साथ एक वैटनरी, एक पंचायत भवन एवं एक सामुदायिक भवन है। टीम बनाकर फलियेवार वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी तय की गई। जिला कोर टीम मेंबर्स द्वारा फलियों में घर-घर बने शौचालय देखे गए एवं समुदाय को शौचालय उपयोग एवं स्वच्छता की जानकारी दी गई। टीम को घर-घर शौचालय बने एवं उपयोगरत पाये गए। टीम मेंबर्स द्वारा खोदरो, खंतीयों, घरों के आसपास, खाडिय़ों, खेत खलिहान एवं पूर्व में खुले में शौच किऐ जाने वाले स्थानों पर जाकर भी देखा गया लेकिन कही भी खुले में गंदगी दिखाई नहीं दी। सभी शासकीय भवनों में शौचालय बने हुए है। ग्राम में कई घरो में साफ एवं अच्छे शोचालय देखने को मिले, यहां ग्राम की निगरानी टीम ने कड़ी मेहनत की है जिसकी वजह से ग्राम में घर-घर शौचालय बने एवं उपयोगरत है। टीम की मेहनत काबिलेतारीफ है जिससे समुदाय का व्यवहार परिवर्तन हुआ। बीइओ शेखर कुलकर्णी के नेतृत्व में सचिव जीआरएस शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, चौकीदार, पटेल जिला कोर टीम ने ग्राम पंचायत मेंढा को खुले में शौच मुक्त किया गया।