शांति समिति की बैठक में त्योहारों में शांतिपूर्वक व भाईचारे कायम कर, मनाने की पुलिस-प्रशासन ने दी नागरिकों को हिादयत

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
त्योहार शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ मनाए जाए इस हेतु स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार देर शाम शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अनिल भाना ने कहा कि प्रशासन का दायित्व है कि क्षेत्र में भाईचारा व अमन के संदेश के साथ त्योहार मनाए त्योहारों पर हुडदंग करते पाए जाने पर अपराधी किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर ग्रुप एडमिन भी जिम्मेदार होगा। त्योहारों में उत्तेजक नारे व हथियार प्रतिबंधित रहेंगे। गणेश प्रतिमाए व ताजिये नदी किनारे पोखरों में ही विसर्जन करें। डिजे 55 डेसीबल से अधिक न हो व देर रात तक केवल उतनी ही ध्वनी रखी जाये जितनी आयोजन स्थल के लिये पर्याप्त हो। त्योहारों के समय विद्युत आपूर्ति न होने पर छोटे जनरेटर का प्रयोग करे व विद्युत की वैकिल्पक व्यवस्था अवश्य की जाए। एसडीएम भाना ने दोनों समुंदाय के पदाधिकारियों से अपील की कि रात्रि में सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिमाओं व ताजियों की सुरक्षा के लिए दो-दो पदाधिकारी रात्रि मे वही विश्राम करे। समितियों द्वारा की गई लापरवाही एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से दी गई समझाइश का अनुशरण न करने पर अपराध व वारदात होने पर समिति के सदस्य भी सह आरोपी माने जाएंगे। इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एमएस गवली, तहसीलदार जीएस डावर, थाना प्रभारी एमएल मीणा, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर, राजेश वैद्य, गुलाम कादर खान, कल्लू खान, शम्मी खान, रितेश गुप्ता, कनू मोर्य, जावेद खान, इरफान खान समेत गणेश मित्रमंडल व ताजिया निर्माण समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।