जयस प्रमुख डॉ. हीरालाल अलावा का बयान 2 अक्टूबर को जयस के 80 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदौरिया@ चीफ इडिटर- झाबुआ – अलीराजपुर Live

जयस प्रमुख डॉ.हीरालाल अलावा ने आज झाबुआ में झाबुआ लाइव को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि जयस मप्र की 47 आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सीटों के अलावा कुल 80 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा और इन सभी 80 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है। आगामी 2 अक्टूबर को धार जिले के कुक्षी में आयोजित महासम्मेलन में जयस अपने इन 80 उम्मीदवारों का ऐलान कर देगा तथा इन्हें जीताने के लिए जयस के पदाधिकारी-कार्यकर्ता एवं आम आदिवासी सक्रिय हो जाएगा। डॉ.हीरालाल अलावा ने बताया कि अभी तक आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन जैसे अधिकारों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही उदासीन रही है तथा उद्योगपतियों को आदिवासियों की जमीन देते आई है। लेकिन आज यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जयस चुनाव में उतरकर इतनी सीटे जीतेगा कि अगली सरकार बिना जयस के नहीं बन पाएगी तथा जो दल आदिवासी को मुख्यमंत्री को बनाएगा उसे जयस समर्थन देगा।
डॉ.हीरालाल अलावा ने बताया कि पांचवीं अनुसूची व पैसा कानून को लागू करवाने के लिए जयस कटिबद्ध है, और इसकी लड़ाई लड़ता रहेगा। डॉ.अलावा से जब यह पूछा गया कि जयस के चुनाव मैदान में आने से भाजपा के खिलाफ पडऩे वाला वोट कांग्रेस व जयस में बंट सकता है जिसका फायदा भाजपा को हो सकता है। इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों के बीच में खत्म हो चुकी है, उसका कोई आधार नहीं बचा है। इसलिए जयस ही आदिवासियों के लिए विकल्प है और जयस ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पूछे जाने पर की क्या मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आदिवासी अधिकार सभाएं बनाकर उनके पांचवी अनुसूची की मांग का विकल्प तैयार किया है, तो इस पर डॉ. अलावा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का राजनैतिक स्टंट है जो कि चुनाव के दौर में राजनेता करते हैं। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि मुख्यमंत्री ने 15 सालों में आखिर क्यों नहीं किया था।

नोट- इस पूरे इंटरव्यू को पूरे विस्तार से देखिए हमारे यू-ट्यूब चैनल झाबुआ लाइव पर।