विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 130 मरीजों नि:शुल्क कैंसर प्रशिक्षण किया

- Advertisement -

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
चमन चैराहा परिवार द्वारा स्थानीय नयापुरा स्थित जैन मंदिर परिसर में कैंसर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। चमन चौराहा परिवार के 33 सदस्यों की टीम नें नि:शुल्क खोजो कैंसर मिटाओ कैंसर शिविर का आयोजन नगर के भामाशाहों के सहयोग से इस षिविर का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी एवं ग्लोबल मारवाडी चेरेटीबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर प्राथमिक जांच हेतु सर्वसुविधायुक्त साधनों द्वारा विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा 130 मरीजों का परीक्षण किया गया। इस एक दिवसीय कैंप में मेमोग्राफी, एक्सरे, पेप स्मीअर परीक्षण, ओरल चेक अप, सीबीसी टेस्ट, ब्लड शुगर, हिमोग्लोबीन एवं रक्त संबंधी अन्य परीक्षण भी विशेषज्ञों द्वारा किए गए। इस सेवा कार्य में छोटी बच्चियों बेबी आर्वी-बेबी धर्निष्ठा तलेरा ने मरीजों एवं उपस्थितों को जल सेवा की, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की गी। साथ ही चमन चौराहा परिवार नें स्वच्छ भारत मिशन के तहत गिला कचरा हरे में एवं सूखा कचरा नीले में डालने के संदेश भी शिविर में दिया। चमन चौराहा परिवार के सदस्य अनलि भंसाली एवं मयुर तलेरा ने बताया कि आगामी दिनों भी इस तरह के जन हितैषी शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे।