लोक अदालत में 63 मामलों में हुई लाखों की वसूली, 70 पक्षकारों में समझौता कराते हुए वितरित किए पौधे

- Advertisement -

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
माननीय उच्च न्यायाल के निदेर्श अनुसार मध्यप्रदेश सहित पेटलावद न्यायालय में भी रविवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश अशोक कुमार तिवारी के निर्देश पर पेटलावद न्यायाधीशगद्वय सजीव कटारे व सुर्यपालसिह राठोर के द्वारा लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित व अभिभाषकगण समेत बड़ी संख्या में पक्षकारगण उपस्थित रहे। न्यायाधीश सजीव कटारे के न्यायलय में अपराधिक मुकदमे 32 के निराकरण सहित 3 लाख 60 हजार की वसूली हुई। साथ ही विभिन्न बैंकों के दवारा 31 मामलों में 3 लाख 34 हजार की बैंकों के द्वारा वसूली भी की गई। वह आपराधिक मुकदमों में 70 पक्षकारो को लाभान्वित करते हुए न्यायालय में लाभान्वित पक्षकारों की संख्या 101 रही। वही न्यायाधीश सूर्यपालसिंह राठौर के न्यायालय मे कुल 13 प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया गया। जिन पक्षकारे के मध्य समझौता हुआ उन्हें स्मृति स्वरूप हरे पेड़ के पौधे प्रदान किए। लोक अदालत में पेटलावद अभिभाषक संध के अध्यक्ष विनोद पुरोहित, उपाध्यक्षद्रय अनिल कुमार देवडा, निलेशसिंह कुशवाह, सचिव बलदेव सिह राठौर, वरिष्ठ अभिभाषक एएल वोरा, एनके शाह, मनीष व्यास, राहिल रजा मंसूरी, मनोज पुरोहित, जितेन्द्र जायसवाल, लक्षमीनरायण बैरागी, अविनाश उपाध्याय, कैलाश चौधरी, मीारा चौधरी, रूपम पटवा, राजेश यादव, रविराज पुरोहित, अभिभाषक सहित न्यायलीयन कर्मचारी व बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी सहित पुलिस विभाग व वन विभाग की सराहनीय भूमिका रही।