विधानसभा क्षेत्र 194 के लिए आठ प्रत्याशियों को कौन-कौन से मिले चुनाव चिन्ह जानिए इस खबर में

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
बुधवार को नाम वापसी प्रक्रिया के बाद सभी अभ्यर्थियों की मौजूदगी में 194 थान्दला विधानसभा के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए। सभी दलगत प्रत्याशियों को उनके आरक्षित चुनाव चिन्ह दिए गए जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों को उनके द्वारा मांगे गए चुनाव चिन्ह दिए गए। दो प्रत्याशियों के समान चुनाव चिन्ह होने से उनके मध्य ड्रा के द्वारा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। इस अवसर पर चुनाव चिन्ह प्रेक्षक आईएएस रवि कुमार, निर्वाचन अधिकारी अनिल भाना के साथ प्रेक्षक भी उपस्थित थे।
प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह के साथ रहेंगे मैदान में
कलसिंह फुलजी भाभर (भाजपा)चुनाव चिन्ह कमल का फूल, भूरिया वीरसिंह धुलिया (कांग्रेस) चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा, रत्नी पति रोशन कटारा (बहुजन समाज पार्टी) चुनाव चिन्ह हाथी, रालिया टिटिया राठौड़ (आप) चुनाव चिन्ह झाडू, रुखमानसिंह सुरसिंह कटारा (बहुजन मुक्ति पार्टी) चुनाव चिन्ह चार पाई (खटिया), इलियास पिता हुरसिंग (निर्दलीय) वर्ग में हल जोतता किसान, दिलीप कटारा (निर्दलीय) चुनाव चिन्ह ट्रक, नरेंद्र हुडिया मुणिया (निर्दलीय) चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर चलाता किसान, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद प्रत्याशियों ने अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। अब सभी उम्मीदवारों का फैसला जनता के हाथ मे है जनता आगामी 28 नवम्बर को अपने उम्मीदवार का चयन करेगी।