वन विभाग अमले ने शासकीय बालक स्कूल में रोपे औषधीय व फल देने वाले पौधे

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

 बरसात के मौसम में संस्था के फूल बगिया को सजाने और संवारने के लिए संस्था के प्राचार्य मूलचंद गुप्ता व शिक्षक प्रतिदिन लगे रहते हैं, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक ऐसा बगीचा है जिसमें अधिकांश शोभाकार्य पौधे, औषधीय पौधे एवं सुगंधित पौधे लगाए गए, यहां जो भी आता है संस्था के बगीचे की साफ-सफाई एवं हरियाली की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए नहीं थकते हैं, इसी तारतम्य में आज बालक उत्कृष्ट विद्यालय पर वृक्षारोपण किया गया, वन विभाग द्वारा डिप्टी रेंजर अमरसिंह वाखला द्वारा अलग-अलग प्रकार के वृक्ष विद्यालय को उपलब्ध कराएं जिनमें जामफल, अनार, शीशम, अमलताश, अशोक, बेलपत्र, निंबू, मूंगा, सीताफल, सागवान, कटहल, पीपल आदि वृक्ष शामिल है, बालक उत्कृष्ट प्राचार्य मूलचंद गुप्ता व प्रधानाध्यापक संजय धानक, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कोठारी जिला कोषाध्यक्ष मोहन राठौड़, सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीकांत शुक्ला व गणपतलाल वैद्य, विजय पोरवाल, सुभाष डामर, हेमेंद्रसिंह चंद्रावत, जयेंद्र तिवारी, जयेंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, रामसिंग सिंगौड़, वरिष्ठ अध्यापिका ज्योति राठौर, तृप्ति व्यास, अशोक कारीगर व समस्त स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया l