लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10 व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने की आपदा अधिनियम की कार्रवाई

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश एवं आदेश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला मनोहर सिंह गवली के निर्देशन में थाना प्रभारी थांदला अनिल बामनिया द्वारा मंगलवार को शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है जिसमें थांदला बाजार में व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से अपनी दुकानें खोलकर सामान बेच रहे थे जिसमें कपड़ा, किराना समेत कुल 10 व्यापारियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 भादवि एवं 51 बी 60 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अस्थाई जेल आईटीआई कॉलेज थांदला में भेजा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य दो लोगों को बे-वजह घूमते पाए जाने पर अस्थाई जेल थांदला आईटीआई कॉलेज भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी गवली, थाना प्रभारी अनिल बामनिया, उप निरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी, सहायक उपनिरीक्षक महावीर विश्वकर्मा, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र शुक्ला, उप निरीक्षक सुनीता चौहान, आरक्षक राहुल, आरक्षक चंद्रभान, आरक्षक कमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।