मेट्रो एज्यूकेशनल एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम की दी प्रस्तुतियां

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
मेट्रो एज्यूकेशनल एकेडमी में वार्षिकोत्सव उमंग हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, डॉ.मनीष दुबे, सिरियल एक्टर राहुल पाटीदार द्वारा मां सरस्वती पर पूजन व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इसके बाद मेट्रो स्कूल परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। स्वागत भाषण स्कूल डायरेक्टर सैफुद्दीन कल्याणपुरा द्वारा दिया गया व प्रगति प्रतिवेदन का वाचन प्रधानाध्यापक अशोक बचवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि बच्चों को मंच उपलब्ध कराना ओर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम वार्षिक उत्सव के माध्यम से ही किया जा सकता है। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया है। साथ ही बच्चों-पालको व स्कूल परिवार से सिंगल यूज पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने हेतु प्रयास किये जाने की अपील की गई। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत स्वच्छ भारत, मोबाइल के दुरुपयोग व अन्य कलात्मक नृत्यों की सुंदर प्रस्तुतिया स्कूली बच्चों द्वारा दी गई। अवसर पर पार्षद रोहित बैरागी, मनीराम ब्रजवासी, हुसैन कल्याणपुरा, मनीष बैरागी समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लिश्रा सेनापति, पुष्पलता नाहीर, मनन भट्ट, सुजल नायक, अरवा मदरानी, मंसूर होटलवाला, मुफद्दल पानवाला, डिम्पल, पायल, सुहानी समेत शिक्षकों विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वहीं आभार हुसैन कल्याणपुरा ने माना।