मुख्यमंत्री संबल योजना में 1900 पात्र  उपभोक्ताओं के 1 करोड़ 14 लाख के बिजली बिल माफ

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
प्रदेश सरकार के मुखिया ने ऊर्जा दिवस के अवसर पर इस क्षेत्र मे मुख्यमंत्री संबल योजना के अन्तर्गत 1900 पात्र बिजली उपभोक्ताओं के 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार 564 रुपए के ऋण माफ कर व इतने की हितग्राहियों के 200 रुपए बिजली बील योजना का लाभ देना प्रदेश सरकार की दशा व दिशा मे केई खोट नही है। यह योजना पंंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय कार्यक्रम को दर्शाती है। उक्त योजना के बाद इस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम मे स्मार्टकार्ड वितरण किए जाएंगे, जिससे नि:शुल्क स्वास्थ्य, शिक्षा व जनहितैषी योजना में उपयोग होंगे तथा यह योजना वरदान साबित होगी। देश के प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व देश प्रदेश व गांव उन्नति की और अग्रसर हुए है यह बात क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाबर ने उर्जा दिवस के अवसर पर स्थानीय इंडोर स्टेडियम मे पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए कही। भाबर ने कहा कि 2003 के पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को अंधेरे के गर्त में धकेला था जिसे उबारने मे काफी समय लगा आज प्रदेश बिजली के मामले मे आत्मनिर्भर बन स्यवं बिजली उत्पादन कर अन्य राज्यो को निर्यात कर रहा है। आयोजित कार्यक्र्रम मे अध्यक्षता नप अध्यक्ष बंटी डामोर ने व विशेष अतिथि के रूप में मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला भाबर थी। इनके अलावा भाजपा नेता विश्वास सोनी, पुरूषोत्तम प्रजापति, भाजपा महिला जिला मोर्चा अध्यक्ष आरती भानपुरिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य व आभार सहायक यंत्री जितेन्द्र कुमार वाघेला ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डीई एसएन वर्मा, कनिष्ठ यंत्री कुवंरसिंह सोलंकी, श्रवण पारगी, निशांत बद्रीलाल पाटीदार, पुरूषोत्तम पाटीदार, बलवंत चौहान, भाजयुमो के संजय भाबर, पार्षद लीला मचार, जनपद सदस्य राजू मैडा उपस्थित थे। उक्त योजना मे पात्र हितग्राही 31 जुलाई के पूर्व असंगठित श्रमिक योजना में पंजीयन कराकर लाभ ले सकते है। आयोजित कार्यक्रम शासन के निर्देश पर जावरा रतलाम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट भी दिखाया गया।