विधायक चौहान ने नवनिर्मित हायर सेकेंडरी भवन का किया उद्घाटन

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

उच्च शिक्षा से जुड़े हर बिंदु पर शासन बेहद प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। आगामी समय मे जिले के हर क्षेत्र में ऐसे ही उत्कृष्ट शाला भवन की स्थापना हों, ऐसे प्रयास निरन्तर किये जायेंगे। सभी बच्चे पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करें, एवम जीवन में आगे बढ़ें।
उपरोक्त विचार अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान ने कट्ठीवाड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सोरवा में आयोजित नवीन हायर सेकंडरी स्कूल भवन के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये। उल्लेखनीय है, की ग्राम सोरवा में वर्ष 2015 -16 में 1 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से नवीन भवन स्वीकृत किया गया था, उपरोक्त भवन की कार्य पूर्णता पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिभाषक एवम भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दशरथसिंह चन्देल, पीआईयू के सम्भागीय यंत्री  रविन्द्र वर्मा खण्ड शिक्षाधिकारी  शरद क्षीरसागर सहित ग्राम के पटेल, भूमिदाता एव अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
स्वागत भाषण प्राचार्य  डीएस चोंगड़ ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत नजरू ओहरिया, एशराम जमरा, धर्मेंद्र वाणी, जितेंद्र चौहान, वेलकु किराड़ ने किया। कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन  शरद क्षीरसागर ने किया, तथा शंकर हरवाल ने आभार व्यक्त किया।