मास्क पहनकर महिलाओं ने किया शीतला माता का पूजन

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता @थांदला

शीतला सप्तमी पर्व धूमधाम से व कोविड नियमों के तहत मनाया गया। कोरोना की दूसरी लहर के चलते शीतला माता मंदिर पर कोविड-19 बचाव की विशेष व्यवस्थाएं प्रजापति समाज एवं मंदिर समिति द्वारा की गई। मंदिर परिसर में बिना मास्क के प्रवेश करना वर्जित रखा गया। मंदिर समिति द्वारा 1 दिन पूर्व ही मंदिर में‌ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जगह-जगह गोले बनाए गए। महिलाओं ने भी बनाए गए गोले मे रह कर व मास्क पहनकर पूजन अर्चन किया। मास्क ना पहन कर आने वाली महिलाओं को मंदिर समिति द्वारा मास्क भी वितरित किए गए। मंदिर परिसर में कोविड‌ नियमों का पालन व व्यवस्थाएं बनी रहे इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परश्ते, तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी एमएस गवली, थाना प्रभारी अनिल बामणिया, नगर परिषद की ओर से स्वच्छता प्रभारी गौरांक सिंह राठौर आयोजन के दौरान उपस्थित रहे। परंपरा अनुसार होली से लेकर शीतला सप्तमी तक महिलाओं व कन्याओं ने शीतला माता मंदिर पहुंचकर जल चढ़ाया और साथ ही पूजन अर्चन किया। देर रात से ही महिलाओं का पूजन हेतु मंदिर परिसर में आना शुरू हो गया था। शीतला माता को जल चढ़ा कर व पूजन अर्चन कर श्रद्धालुओं ने परिवार व बच्चों की स्वस्थ रहने व सुख समृद्धि की कामना की। शीतला माता मंदिर केे समीपस्थ नागणेचा माताााा मंदिर पर श्रद्धालुओंं ने पहुंचकर दर्शन लाभ लिया।
अवसर पर शीतला माता मंदिर का एवं शीतला माता का आकर्षक श्रंगार किया गया। प्रजापति समाज के अध्यक्ष कैलाश प्रजापति एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन प्रजापति ने बताया कि शीतला सप्तमी के 1 दिन पूर्व संध्या के समय सुंदरकांड का भी आयोजन प्रजापति समाज एवं मंदिर समिति द्वारा किया गया। प्रजापति समाज के उपाध्यक्ष योगेश मंडावरा, सचिव कमलेश प्रजापति, सर सचिव कालूराम प्रजापति, गोपाल प्रजापत ,अशोक प्रजापत, दीपक प्रजाापत जगदीश प्रजापत, सहित समाज के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं ने शीतला सप्तमी के इस आयोजन में उपस्थित होकर सहयोग किया।