भोपाल से पशु चिकित्सा विभाग संयुक्त संचालक पहुंचे रूंडीपाड़ा, मुर्गीपालन केन्द्र का जायजा लेकर जारी किए निर्देश

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
मप्र शासन के निर्देशानुसार ग्राम रुण्डीपाड़ा के मुर्गी पालन केन्द्र पर भोपाल पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक सुनील परनाम एवं अतिरिक्त उपसंचालक तुषार लोखंडे पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया। संयुक्त संचालक सुनील परनाम ने आशीष मुर्गी पालन केन्द्र के संचालक को निर्देशित किया कि 3 माह तक किसी प्रकार के पक्षी का पालन ना करे व इस क्षेत्र में 1 किमी के दायरे में किसी प्रकार पक्षी या मुर्गा पालन बिलकुल नहीं किया जाए व साथ ही पूरे मुर्गीपालन केन्द्र को सेेनेटाइजर किया जावे व साथ ही केन्द्र को चूने से पुताई की जिससे भविष्य में फ्लू फैलने का भय हो। कलिग ऑपरेशन के दौरान मृत पक्षियों के मुआवजे हेतु केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पशुपालन विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा सयुंक्त रुप से मुआवजे हेतु पंचनामा बनाकर मुआवजा तैयार किया जाएगा। निरीक्षण के दौराल उपसंचालक डॉ. विलसन डावर, डॉ. अमित दोहरे, डॉ. मनोज देवड़ा, डॉ. महेश खराड़ी, पॉल्ट्री वेक्सिनेटर प्रेम शरण खरे, एजीएफओ रमेश डामर, रोशन कटारा, हेमचंद्र डामोर, प्रेम सक्सेना एवं सहायक बाबू मौजूद थे।