ब्राह्मण समाज ने परशुराम जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

ब्राह्मण समाज द्वारा अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजनो के साथ धूमधाम से मनाई गई | प्रात: 9 बजे गणेश मंदिर मे विधा विधान के साथ भगवान परशुराम राम की पूजा अर्चन की गई | तत्पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया | जिसमे बड़ी संख्या मे समाज के वरिष्ठ जनौ, युवक युवतीयो, व महीला पुरुष ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया |शाम को समाजजनो द्वारा भगवान परशुराम राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई | शोभा यात्रा स्थानीय अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी से प्रारंभ होकर पुरा नगर भ्रमण करते हुए पुन: बावड़ी मंदिर पहुची जहा आरती के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ |शोभा यात्रा मे महीलाओ व युवतियो ने गरबा रास करते हुए व रथ आराध्य परशुराम जी की प्रतिमा विराजीत की गई।

कल भी निकलेगी शोभायात्रा
==================
परशुराम जयंती के दो दिवसीय आयोजन मे कल बुधवार को भी शोभायात्रा निकलेगी जिसमे थांदला नगर के अलावा अंचल के ब्राह्मण समाजजन भी सम्मिलित होंगे | शोभायात्रा उपरांत महाप्रसादी का आयोजन ब्राह्मण समाज की धर्मशाला मे होगा |

)