मुख्यमंत्री की आम सभा प्रस्तावित, विधायक भूरिया ने किया सभा स्थल का चयन

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

वर्तमान में चल रहे लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार प्रारंभ हो गया है कांग्रेश तथा भाजपा की प्रतिष्ठान वाली सीट पर बैठने के लिए जोर लगाया जा रहा है । प्रचार हेतु स्टार प्रचारकों को बुलाने की कवायदें तेज हो गई है।  इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री का 12 से 14 मई के बीच जोबट विधानसभा क्षेत्र के कस्बा आम्बुआ में आगमन पार्टी ने निश्चित किया है। हमारे संवाददाता को क्षेत्रीय विधायक  कलावती भूरिया जो की मुख्यमंत्री की सभा की तैयारी हेतु स्थल चयन हेतु आम्बुआ आई थी ने बताया कि जोबट तथा अलीराजपुर विधानसभा के मध्य केंद्र बिंदु कहे जाने वाले आम्बुआ में प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ की आम सभा पार्टी द्वारा 12-14 मई के बीच निश्चित की गई है। कांग्रेस पार्टी द्वारा झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए वर्तमान सांसद  कांतिलाल भूरिया को प्रत्याशी घोषित किया है। भूरिया के पक्ष में प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री जिन्होंने अपनी चुनावी घोषणा में दिए गए कई वचनों को तत्काल पूरा किया है तथा शेष लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद करेंगे । ऐसे मुख्यमंत्री हमारे बीच 12-14 मई के बीच अलीराजपुर जिले के आम्बुआ में विशाल आम सभा को संबोधित कर भूरिया को जिताने का आह्वान करेंगे सभा में जोबट अलीराजपुर विधानसभा से हजारों कार्यकर्ता एवं मतदाता उपस्थित रहेंगे सभा हेतु कलावती भूरिया ने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल हेतु स्थान का चयन कर प्रशासन को अवगत करा दिया है

)