प्रतिभा पर्व में छात्रों को नवाचार के लिए प्रेरित कर रहे खंड स्त्रोत समन्वयक

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय थांदला में शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर के मूल्यांकन के लिये आयोजित किये जाने वाले तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व का आयोजन 5 दिसंबर से प्रारंभ हुआ। प्रतिभा पर्व के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर, खंड स्त्रोत समन्वयक दिलीप जोशी, संकुल प्राचार्य एमसी गुप्ता एवं गणमान्य अतिथि मौजूद थे। संस्था के प्रधान पाठक संजय धानक द्वारा अतिथियों को प्रतिभा पर्व के बारे में बताया। शाला में हो रहे अभिनव कार्य का ब्योरा देते हुए संजय धानक ने बताया कि संस्था में कुल छात्र 245 अध्ययनरत है। सभी छात्रों को एक अभिनव नवाचार के लिए प्रेरित कर उनके द्वारा सभी छात्रों को उनके आधार नंबर, खाता नबंर, आईडी नंबर, मोबाइल नबंर एवं जन्म दिनांक याद कराया गया। आधार नंबर याद कराने का उद्देश्य यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आधार नंबर अनिवार्य किया जाना है। इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में कई बच्चे काम के लिए अन्यत्र जाते है जिस हेतु उनकी पहचान उनके आधार नबंर से हो सके। कही जाने पर उनकी पहचान में अगर कोई दिक्कत आती है उस समय उनका अंगूठा उनके याद किए आधार नबंर उनकी पहचान करने में काफी मददकार हो सकती है। इस कार्य को नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर ने संस्था प्रमुख संजय धानक के कार्यों की प्रशंसा की। खंड स्त्रोत समन्वयक दिलीप जोशी ने भी संजय धानक को इस कार्य के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि इससे थांदला की स्कूल पूरे देश में नाम रोशन करेगी। प्रतिभा पर्व पर उपस्थित संकुल प्राचार्य ने भी इस अभिनव कार्य को सराहा और भविष्य में ऐसे ओर छात्रों के हित के लिए वे तत्पर रहेंगे। प्रतिभा पर्व के उपलक्ष्य में अंतिम दिन बच्चों द्वारा जो बालसभा होगी उसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले हर छात्र को उपहार स्वरूप एक स्टील की थाली व गिलास दिया जाएगा।