पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आचार्य विश्वामित्रार्य ग्रामीणों को सिखाया योग

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

समीप ग्राम फुटतालाब में 5 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। पतंजलि योगपीठ एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों आदिवासी माताएं बहने एवं पुरुष लाभ ले रहे। इस शिविर का उद्घाटन मान सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कड़कड़ती हुई ठंड में भी ग्रामीण योग प्राणायाम व्यायाम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे हुए आचार्य विश्वामित्रार्य के सानिध्य में योग के गुर सीख रहे हैं। योग एक ऐसी विधा है जो शरीर के अंदरूनी बीमारीयों को खत्म कर देता है।आचार्य जी ने बतलाया की अभी मौसम में शीतलहर के दौर में अगर कपालभाति भस्त्रिका अनुलोम-विलोम किया जाए तो आप ठंड से बच सकते हैं और ठंड के मौसम में ही शरीर को साधा जाता है। अर्थात व्यायाम प्राणायाम उचित खानपान एवं उचित आचार व्यवहार से शरीर को ठीक किया जा सकता है। आज के भागम भाग की दौड़ में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाता जिसके कारण ग्रामीण अंचलों में भी जहां शुद्ध हवा है वहां पर भी लोग डायबिटीज अस्थमा पैरालिसिस अर्थराइटिस पेन सर्वाइकल पेन से भी बच नहीं पाते हैं। अर्थात उचित खान से उचित पान तथा अपने शरीर को मितव्यई बनाने से व्यक्ति स्वस्थ रह सकते हैं।आज के शिविर में मानसिंह चौहान, मखन सिंह चौहान, बिंदिया चौहान, बहादुर राठौर, सोमला डामोर, रमेश डामोर आदि ने दीप प्रज्वलित कर योग व प्राणायाम किए। इस शिविर का समापन दिनांक 5 फरवरी सुबह 9 बजे आयुष्काम महायज्ञ के साथ किया जाएगा जिसमें अनेक भक्तगण उपस्थित होकर यज्ञ में आहुतियां प्रदान करेंगे।

)