पक्षकारों को विधिक सहायता संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने का कार्य मीडिएशन सेंटर करेगा : व्यवहार न्यायाधीश जय पाटीदार

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता@थांदला 

मीडिएशन सेंटर के पर जानकारी देेते हुए तहसील विधिक सेवा समिति थांदला के अध्यक्ष व्यवहार न्यायाधीश जय पाटीदार ने बताया कि मीडिएशन सेंटर के माध्यम से पक्षकारों का विधिक सहायता प्रदान कि जाएगी।ऐसे पक्षकार जो अपना केस लड़नें में अक्षम है उन्है मीडिएशन सेंटर के माध्यम से अधिवक्ता करवाये जाएगे। महिला प्रताड़ना के मामलों में भी महिलाओ को विशेष विधिक सहायता प्रदान की  जाएगी। साथ ही विधिक सहायता सम्बधी विभीन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने का कार्य मीडिएशन सेंटर द्वारा दि जावेगी व लोक अदालतों का आयोजन भी समय समय पर इसी के माध्यम से किया जावेगा।

माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के माननीय मुख्य न्यायमुर्ति अजय कुमार मित्तल के द्वारा एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में को तहसील न्यायालय थांदला में मीडिएशन सेंटर भवन निमार्ण का आनलाईन ई- लोकापर्ण सम्पन्न हुआ। जिसमें आर.देवलिया अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ एवं तहसील विधिक सेवा समिति थांदला के अध्यक्ष,  जय पाटीदार, एवं  ऋतुश्री गुप्ता, पूजा गोले, न्यायिक  मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला, और  यादव मेडम पीआइयू थांदला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, सलीम शैरानी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता  तुषार भट्ट, और न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं ठेेकेदार रमेश वसुनिया आदि उपस्थित रहे।