ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में गर्विता उपाध्याय रही अव्वल

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

जन्मशताब्दी समारोह के उपलक्ष्य ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता के वर्ग 4 मे गर्विता समर्थ उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  उक्त प्रतियोगिता में झाबुआ , रतलाम, इंदौर, कोटा भोपाल, जबलपुर के 30 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रांत चित्रकला विधा संयोजक शुभा वैद्य,
प्रांत सह चित्रकला विधा संयोजक कविता सिसोदिया,अध्यक्ष धार इकाई अतुल कालभवर, अध्यक्ष झाबुआ इकाई
भारती सोनी ने गर्विता उपाध्याय को बधाई दी। संस्कार भारती मालव प्रांत द्वारा आयोजित आन लाइन चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी हेतु वर्ग 4 के लिये ” भारतीय लोक पारंपरिक चित्रकला ” विषय को ध्यान में रखते हुए ” मधुबनी लोककला” के माध्यम से “कथ्य ” का चित्रांकन किया गया है। मधुबनी लोककला बिहार के मधुबनी और मिथिला क्षेत्रों में पुष्पित-पल्लवित हुई है। इसमें भगवान राम और कृष्ण की लीलाओं, वन्यजीव, पशुपक्षियों, जंगलों, उपवनों सहित संपूर्ण प्रकृति का अंकन किया जाता है। गृहस्थ जीवन का आनंद और नारी के सौंदर्य को भी स्थान मिला है। गर्विता उपाध्याय द्वारा बनाए गए चित्र में रामायण की कथा में मेघनाद द्वारा लक्ष्मण पर शक्ति प्रहार के बाद श्री राम का विलाप, सेना के प्रमुख योद्धा जांबवंत, विभीषण जी, नील, अंगद, सुग्रीव, सुषेण वैद्य, उनका आवास, दिव्य औषधियों के पर्वत सहित हनुमान जी आदि अंकित किये हैं।