पंचकुंडीय महायज्ञ-101 दीप प्रज्जवलित कर धर्मावलंबियों ने वसंतोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा थांदला ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर वसंतोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्थानीय लोक निर्माण विभाग परिसर में स्थित दत्त मंदिर पर परिवार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये। इस अवसर पर पंच कुंडीय महायज्ञ, सरस्वती देवी के विशेष पूजा अर्चना के अलावा 101 दीप प्रज्वलित कर देर शाम महाआरती सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि गायत्री परिवार का उद्देश्य ही मानव में देवत्म का दय है। इसके अलावा धरती पर स्वर्ग का अवतरण, यज्ञ के माध्यम से व्यक्ति, समाज व राष्ट्र को अध्यात्मक के सूत्र में नियोजित करने की दिशा में गायत्री परिवार कार्य कर रहा है। यज्ञ भारतीय संस्कृति का पिता है तथा गायत्री की मां कहा गया है। यग्य से पर्यावरण स्वच्छ, शुद्ध होता है। कार्यक्रम में प्रमुख यजमान अंतर सिंह रावत, मनोज पालीवाल, भगवान पाटीदार, मनीष पालीवाल, राजू धानक, राजाराम पाटीदार, ललित धानक, परमानंद पंचाल, लखनदास बैरागी, सुबल मौर्य, अजय मैड़ा, जीतू मौर्य सपत्निक सहित यज्ञ में सभी समाजजनों ने आहुती दी। यज्ञ का संचालन एमएल बसौड़, कमलेश वास्कले, महेश बिरला आदि ने किया।