आदिवासी चेतना यात्रा को लेकर सांसद भूरिया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बनाई रूपरेखा

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
झाबुआ-अलीराजपुर दो जिलों की आदिवासी चेतना यात्रा पर 19 जनवरी से निकल कर 30 जनवरी 12 दिन तक पैदल चल कर आ रहे युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया के चशे आजाद नगर समापन को लेकर सांसद कान्तिलाल भूरिया ने आजाद नगर डाक बंगले पर कांग्रेसियों की बैठक ली। आदिवासी चेतना यात्रा को लेकर सांसद कान्तिलाल भूरिया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि 30 जनवरी को देवली से 12 किलोमीटर पद यात्रा कर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, जीतू पटवारी सहित प्रदेश के दिग्गज नेता अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की कुटिया पहुंचकर आजाद को नमन् करने के बाद टाऊन हॉल प्रांगण में सभा का आयोजन किया करेंगे, जिसे लेकर भूरिया ने जोबट विधानसभा से खट्टाली, उदयगढ, आम्बुआ, आजाद नगर, बरझर, कटठीवाड़ा, आमखुंट, कदवाल व अलीराजपुर विधानसभा से सोंडवा, वालपुर, बखतगढ़, चांदपुर, नानपुर आदि गांव से प्रभारी बना कर अपने अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिये कहा। साथ ही सांसद भूरिया ने कहा कि यह यात्रा हाईकमान की अनुमति के बाद निकाली जा रही है। आज नगर पालिका के चुनाव के साथ कंाग्रेस का बिगुल बजने की बात भी कही और नगर पालिका धार में वर्षों से भाजपा का कब्जा था। जनता ने भाजपा को पराजित कर संदेश दे दिया है।
इस दौरान झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि प्रदेश के नेता इस समापन अवश्य पर आ रहे है. ऐसे मे इतनी भीड़ जुटना चाहिए की भोपाल मे बैठे मामा की नींद खुल जाए। वही महेश पटेल ने कहा कि 30 तारीख को आजाद नगर मे भगोरिया जैसा माहौल रहेगा। अलीराजपुर से हजारों की तादाद मं पहुंचने की बात कही। सरदार सिह पटेल ने कहा कि 25 तारीख को ये यात्रा अलीराजपुर जिले के सेमलखेड़ी बोरी में जैसे प्रवेश करेगी वहां जाकर जिला कांग्रेस कमेटी के साथ कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए आतुर है। विशाल रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजाद नगर मे यात्रा का समापन ऐतिहासिक रहेगा। इसे सफल बनाना हमारी विधानसभा सभा का कतव्र्य है। इस अवसर पर ओम सेठ, महेश पटेल, विशाल रावत, खुर्सीद अली दीवान, सवसिंग तोमर, छीतुसिह माव, राजेन्द पटेल, भुपेन्द चौहान, कपिल सोनी, ताहा अली, बरझर से ताहेरी अली, बृजेश साहू, सोमला बारिया मनीष राठौड़, राजू जयसवाल, करमसिंह वीरेंद्र जैन, इन्दीवर लाला, अनिल बडिय़ा, शीतल पवारं इकरार-अजनार, धनराज राठौड़, अनिल बावजी, पारू सरंपच समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।