नेशनल लोक अदालत में 87 पक्षकारों को मिला लाभ

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत खण्डपीठ 11 पूजा गोले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला के न्यायालय में 11 लंिबत मामलो का निराकरण किया गया जिसमें 1 सिविल वाद एवं 1 धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम एवं 2 मामले नियमित आपराधिक प्रकरण एवं 7 विविध प्रकरणों का निराकरण किया गया कुल 40 पक्षकार लाभान्वित हुए। सुलहकर्ता पक्षकारों को भेंट स्वरूप पौधे वितरित किए तथा बैंको एवं नगर पंचायत के प्रिलिटीगेशन के 86 मामलो का निराकरण किया गया जिसमें कुल राशि 2, 30, 086 रुपए की वसूली की गई कुल 87 पक्षकार लाभान्वित हुए। वादी सुरेन्द्र कुमार द्वारा एक सिविल वाद वर्ष 2017 में प्रतिवादीगण के विरूद्ध स्थाई निषेधाज्ञा का वाद प्रस्तुत किया गया था जिसमें न्यायालय के प्रयास से उभयपक्षों के मध्य स्वेच्छया से समझौता हुआ। समझौता होने से पक्षकारों को भेंट स्वरूप पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अभिभाषक संघए विभिन्न बैंको के अधिकारी कर्मचारी एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।