नीलकंठेश्वर महादेव पर हुआ भगवान का आकर्षित श्रृंगार

- Advertisement -

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़

थांदलारोड़, उदयगढ़ में मेंन रोड पर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव का भव्य श्रृंगार कर पूजा अर्चना की ओर महादेव का प्रिय भोग भांग की प्रसादी का वितरण किया।
महाशिवरात्रि हिन्‍दुओं का प्रमुख त्‍योहार है। भगवान महादेव के भक्‍त पूरे वर्ष इस दिन का इंतजार करते है। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बिलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने से भक्‍त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उसे महादेव की विशेष कृपा मिलती है। वैसे तो हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन शिवरात्रि आती है, लेकिन फाल्‍गुन मास की कृष्‍ण चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है। पुराणों में महाशिवरात्रि का सर्वाधिक महत्‍व बताया गया है। हिन्‍दू मान्‍यताओं में साल में आने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है।