खाटू श्याम की भजन संध्या में भजन गायकों ने दी शानदार प्रस्तुतियों में झूम उठे श्याम प्रेमी

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

मेघनगर ब्लाक की ग्राम रम्भापुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चतुर्थ वर्ष भी खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया आयोजन रम्भापुर के दोपहर बड़े राम मन्दिर के प्रांगण से निशान यात्रा रंभापुर के मुख्य मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर बगीचे पर पहुंची ! इस धार्मिक कार्यक्रम में खाटू श्याम जी के ग्यारह शीश का श्रंगार इतना आकर्षक एव अलौकिक था कि वास्तव में रंभापुर एवं खाटू में कोई भी अंतर नही आ रहा था । एवं प्रारम्भ में बाबा की ज्योत आरम्भ हुई इसके पश्चात गणेश एव हनुमान वन्दना के साथ बाबा के भजनों की अदभुत शाम रही श्याम के नाम की शानदार प्रस्तूति दी गई, शाही मंच एव श्याम प्रेमी की पोशाके धारण कर रंभापुर के सभी श्याम प्रेमी एव थांदला,झाबुआ,मेघनगर,आलीरजपुर, गुजरात राजस्थान से पधारे श्याम दीवाने एव रंभापुर तथा आस पास के क्षेत्र से करीबन हजारों से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा की मस्ती में झूम कर बाबा की ज्योत जलाकर अराधना की । खाटू श्याम की इस भजन संध्या में आगरा की जोड़ी गायिका गौरी- साक्षी ने हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा.., दानी होकर चुप क्यों बैठा .. आदि भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान इत्र, पुष्प की वर्षा हुई। खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लगी रही वही गायक कलाकार अरुण सोनी, जीतू नारायण जी ,भजनों की प्रस्तुति में बाबा की कथा एव बाबा के भजन ” जिसकी उँगली पर चलता ये संसार है ,वह खाटू वाला श्याम धनी मेरा यार है” पर श्याम प्रेमी झूम उठे यह भजन संध्या की शाम देर रात 3 बजे तक चली एव इस कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक रम्भापुर उर्स कमेटी के तत्वाधान मे संयोजक अब्दुल कादर ने चाय काफी व पोहे की व्यवस्था का संचालन समस्त भक्तो के लिए निःशुल्क किया गया । वही थाना मेघनगर रंभापुर पुलिश चौकी के पुलिस कर्मी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई , इस कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री श्याम ग्रुप रंभापुर एव ग्राम के युवा वर्गो का सराहनीय सहयोग रहा है।

 

)