नप अध्यक्ष बंटी डामोर ने करवाया वैक्सीनेशन, कहा-टीका सुरक्षित है वैक्शीनेशन करवाए नगरवासी

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
वैश्विक महामारी के चलते पूर्व में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा था,जिसके उपरांत प्रशासन द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है जहां हमें टीकाकरण को लेकर आमजन में बड़ा उत्साह नजर आ रहा है जिसका मुख्य कारण यह है कि कुछ समय पूर्व तक उक्त कार्य ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से किया जा रहा था। जिसमें बहुत ही कठिनाइयों का सामना आमजन को करना पड़ता था।

जिसकी सूचना शासन-प्रशासन तक पहुंचने के उपरांत ऑनलाइन पंजीकरण उपरांत शेड्यूल बुक करने का कार्य बंद किया जाकर टीकाकरण केंद्र पर ही पहचान पत्र के माध्यम से टीका लगाया जा रहा है। सोमवार प्रात: टीकाकरण केंद्र खुलने के उपरांत नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा टीका लगवाया गया। इसी के साथ नगर की आम जनता से अपील की है की टीका हमारे लिए बिल्कुल सुरक्षित है हमारे नगर में 18 वर्ष से अधिक आयु के जो भी व्यक्ति शेष रहे हैं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं ।इस टीकाकरण को लेकर किसी भी भ्रामक अपवाह में ना आए अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण केंद्र पर यशदीप अरोरा, बरखारानी नाहर, स्वास्थ विभाग से बसंती धाकिया, शेरबाला चौहान, हलीमा शेख, अनीता धानक, बमलेश्वरी झारिया, सुमित शर्मा, मीरा औरा, शैलेंद्र शुक्ला, मनोहर पाटीदार,, आशा कार्यकर्ता पार्था मचार, अनीता भाबर, बिना आदि उपस्थित रहे।