ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की बैठक हुई

- Advertisement -

थांदला। ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा के तामिया ब्लॉक के पातालकोट में 20 नवंबर 2022 को संपन्न होने वाले प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस लेकर बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंगोरे की अध्यक्षता में प्रदेश के 89 ब्लॉकों के संगठन के समस्त पदाधिकारी जिला एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों के साथ ही समस्त सक्रिय शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति अपेक्षित है। प्रांतीय अधिवेशन का मुख्य एजेंडा संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं परिणामों की समीक्षा, शासन स्तर से संगठन द्वारा अभी तक किस-किस परिस्थिति में कौन-कौन से आदेश करवाएं, प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की गणना करते हुए पुरानी पेंशन बहाली में अब तक संगठन का योगदान एवं भविष्य में होने वाले आगामी कार्यक्रमों एवं आयोजनों को किस प्रकार से सफल बनाया जा सके, 12 वर्ष एवं 24 वर्ष सेवा पूर्ण होने पर उच्च माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र करवाते हुए पदोन्नति के लिए शासन स्तर पर प्रयास किए जाने आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा ककी जाएगी। इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया जावेगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए झाबुआ जिले से संगठन के प्रदेश महासचिव मनीष पवार एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष बाबूसिंह डामोर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं सहभागिता करेंगे। आयोजन को सफल बनाने की अपीलbबाबूसिंह डामोर प्रांतीय उपाध्यक्ष ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश, फिरोज खान जिलाध्यक्ष संयम शर्मा जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौहान जिला महासचिव जसवंत डामोर इलियास खान पवन खराड़ी कयूम खान चेनिया बामणिया आनंद पंणदा उदयसिंह मीणा रामसिंह सोलंकी परमेंद्र चुंडावत चंद्रप्रकाश त्रिपाठी धर्मेंद्र जानी योगेश मोदी नानिया परमार सब्बू कामलिया माइकल खड़िया मनोरमा भाबोर कमला मालीवाड़ सीमा बैरागी विजय मालवी राकेश डाबी राकेश भूरिया द्वारा की गई है।