जन्माष्टमी महोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा, झांकियों ने मन मोहा

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
जन्माष्टमी के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सरस्वती शिशु मंदिर हरी नगर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। अश्व पर धर्म ध्वजा लिए गुमान डामोर, मधु धमानिया प्रेमचंद प्रजापति, बाबूलाल बारिया अरुण थे। शोभायात्रा में विद्यार्थी आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां एवं भगवान राम, हनुमानजी, एकलव्य की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। ग्राम वासियों द्वारा जगह-जगह गुलाल एवं पुष्प उड़ाकर स्वागत किया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर भी सम्मिलित हुई। भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी ट्रैक्टर में सुसज्जित थी। इस अवसर पर पूर्व विधायक कल सिंह भाबर, संघ के जिला सरकार्यवाह भूषण भट्ट, सेवा भारती संकुल प्रभारी शैतान गरवाल, युवा मोर्चा के महामंत्री संजय भाबोर, यशदीप अरोरा, बलवंत पारगी, उदयसिंह वसाया, कालू डामोर, जयमाला भाभर सहित आसपास से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक भाभर ने भी अखाड़े में लड्डू घुमा कर करतब भी दिखाया, विद्यालय के बच्चों के देशभक्ति गीतों भगवान श्रीराम तो वहीं ऋषि-मुनियों को परेशान करते हैं असुरों को हनुमान जी द्वारा दंडित करने की झांकी ने सबको मोहित किया।
)