गणेश उत्सव की नगर में मची धूम, बस स्टैंंड पर 20 फीट के गणेशजी व 200 फीट ऊंचाई पर उड़ रहा गुब्बारा बना आर्कषण का केंद्र

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है ।आयोजन को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह है सभी गणेश पंडालों में विभिन्न आयोजन एवं आधुनिक तरीकों से पांडलो को सजाया जा रहा है। नगर में दो बड़े गुब्बारे लगाकर गणेश पंडालों का संकेतक बनाया गया है। रात में जगमग आने वाले तकरीबन 200 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे गुब्बारे ने सभी को आकर्षित कर रखा है नगर के राजापुरा के राजा एवं पिपली चौराहा मित्र मंडल द्वारा पिपली के राजा पांडलो पर इस तरह की व्यवस्था की गई है। नगर में सबसे बड़ी और भव्य गणेश मूर्ति राजापुरा के द्वारा लाई गई है राजापुरा मित्र मंडल बजरंग दल अखाड़ा और राम दल अखाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में नगर के बस स्टैंड राजापुरा पर 20 फीट के गणेशजी विराजित किए गए हैं। इस भव्य प्रतिमा को लाने के लिए भी समिति के सदस्यों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा थांदला लाने के लिए मार्ग में पडऩे वाले सजेली फाटक पर प्रतिमा बड़ी होने के कारण फाटक से निकल नहीं पा रही थी जिसे देखते हुए समिति के सदस्यों ने मूर्ति निर्माण करता को वहां पर बुलाया वह मूर्ति को मुकुट को वहां से अलग कर पुन: मूर्तिकार से वैसा ही बनवाया गया व राजापुरा स्थित पंडाल में विराजित किया गया पांडाल में रोजाना गरबा रास भूतों की टोली का नृत्य वह भजन मंडली का आयोजन किया जा रहा है। शानदार विद्युत सज्जा एवं डू में विराजित विशालकाय गणेश प्रतिमा को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। नगर के पिपली गणेश मित्र मंडल द्वारा भी रोजाना गरबा रास आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्यों द्वारा प्रसादी में रखे गए, दूध को पंडाल में पधारने वाले श्रद्धालुओं को तो वितरित किया ही जा रहा है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीजों को भी दूध वितरित किया जा रहा है। पिपली गणेश मित्र मंडल द्वारा 10 सितंबर को कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है। नगर के अन्य गणेश पंडालों में मैं भी महारथियों प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है साथ ही कई आयोजनों के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है।
)