कोविड नियमों के तहत होगा शीतला माता पूजन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रखते हुए शीतला सप्तमी पर्व कोविड नियमो के तहत मनाया जाएगा। स्थानीय शीतला माता मंदिर पर शीतला सप्तमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन करने हेतु पहुंचते हैं, देर रात से ही महिलाओं का पूजन करने हेतु मंदिर परिसर में पहुंचना शुरू हो जाता है, परंतु इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में कोविड‌ नियमों के साथ शीतला माता पूजन करना होगा। प्रजापति समाज के अध्यक्ष कैलाश प्रजापत व मंदिर समिति अध्यक्ष सचिन प्रजापति ने बताया कि कोरोना को ध्यान रखते हुए पूजन हेतु सोशल डिस्टेंसिंग रखने हेतु, वह मंदिर परिसर में अधिक बढ़ भीड़ ना होय इसलिए गोले बनाए गए हैं, मास्क का पहनना भी अनिवार्य किया गया है मंदिर परिसर में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है । शीतला माता मंदिर समिति ने पूजन करने वाली महिलाओं व श्रद्धालुओं से भी निवेदन किया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए , इस वर्ष शीतला सप्तमी का पर्व मनाए। परंपरा अनुसार होली के बाद से महिलाएं व युवतियां 7 दिनों से लगातार शीतला माता को जल चढ़ाने व पूजन अर्चन करने पहुंच रही थी। 3 अप्रैल रात्रि के समय यहां सुंदरकांड का भी आयोजन किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते एवं नायब तहसीलदार सोनू गोयल ने भी मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।