आजाद की स्मृति में तहसील पत्रकार संघ का तीन दिनी आयोजन 25 से

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25, 26 एवं 27 फरवरी को तीन दिवसीय विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। साप्ताहिक आजाद भूमि परिवार, जिला पत्रकार संघ एवं तहसील पत्रकार संघ द्वारा संयुक्त ततत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस पंचम कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विमल मूथा व तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी को थांदला कृषि उपज मंडी परिसर में चर्मरोग एवं दंत रोग निदान शिविर आयोजित होगा, जिसमें विशेष अतिथि डॉ.राहुल एस भाबोर व डॉ.वैभव सुराणा की कुशल टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस शिविर में आयोजक संस्था द्वारा मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएगी। इस शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के एसडीएम एसएन दर्रो, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.कमलेश परस्ते, डॉ.मनीष दुबे के आतिथ्य में संपन्न होगा। 26 फरवरी रविवार को स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर आयोजित होगा, जिसका शुभारंभ डॉ.प्रदीप प्रकाश भारती व डॉ. प्रेमकिशोर पंवार द्वारा किया जाएगा।
27 फरवरी आजाद बलिदान दिवस पर प्रात: 11.30 बजे तहसील पत्रकार संघ परिसर में स्थापित आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि के पश्चात नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में जिले के पत्रकारों का सम्मेलन आयोजित होगा। ‘पत्रकारिता व राष्ट्रवाद’ विषय पर इस महासम्मेलन में मार्गदर्श देने मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय ब्लागर प्रकाश हिंदुस्तानी तथा डॉ.प्रतीक श्रीवास्तव मार्गदर्शन देंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन अरोड़ा करेंगे। आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया तथा जिले के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन उपस्थित रहेंगे। इसी दिन रात 8.30 बजे नगर के मध्य प्रमुख आजाद चौक चौराहे पर ‘एक शाम आजाद के नाम’ राष्ट्रभक्ति का भव्य आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी व दूरदर्शन के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार गायक संतोष अग्निहोत्री एवं गायिका प्रीति राजपुरोहित द्वारा देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत अनेक श्रृंखलाबद्ध प्रस्तुतियां देंगे। इस आयोजन का शुभारंभ क्षेत्र के एसडीएम एसएन दर्रो, एसडीओपी एनएस रावत, नगर परिषद उपाध्यक्ष संगीता विश्वास सोनी तथा प्रमुख समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन(पप्पूभैया) के आतिथ्य में होगा।