नगर की परेशानियों को लेकर गृहणियों ने सौंपा ज्ञापन

May

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारस भदौरिया की रिपोर्ट-
जोबट के वार्ड 2 की पार्षद वाहिदा बी व उनके पति ब्लॉक कांग्रेस सचिव रफीक बादशाह ने अपने वार्ड में प्रशासन से होने वाली परेशानियों के लिए नगर पंचायत प्रशासन व विजय गैस सर्विस को वार्ड वासियों के साथ ज्ञापन सौंपा जिसमें वार्डवासियों को अनेक असुविधाएं हो रही है, जिन से प्रमुख वार्ड में पानी की समस्या धीरे धीरे बड़ रही है ज्यादा नए नल कनेक्शन हो गए है जिस में से पानी कम मात्रा में प्राप्त होता है इसलिए नई पाइप लाइन वार्ड में बढ़ाई जाये ताकि आने वाले गर्मी के मौषम में वार्ड वासियो को समस्या न हो। खिजर कॉलनी में वॉल चेंबर नया बनाने, स्ट्रीट विद्युत लाइन विस्तार कार्य खिजर कॉलोनी में अधूरा पड़ा है उसे शीघ्र पूरा किया जाने व 4 स्ट्रीट पोल की जरूरत है। सर्वे कर पोल नये लगवाने, समस्या के लिए नगर पंचयात में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा व सबसे प्रमुख वार्ड 2 की महिलाओं ने समस्याओं को लेकर विजय गैस सर्विस को ज्ञापन सौंपा जिसमें वार्ड में गैस सर्विस का छोटा वाहनं खत्री होटल के पीछे वाली गली में नही आता है जबकि कचरा वाहन आसानी से आ जाता है जिस से गृहणियां को ज्यादा परेशानी होती है, क्योंकि इस गली में मजदूर पेशा व हाट बाजार करने वाले लोग होते है व घर में छोटे बच्चे होते है जो एक गैस की टंकी का वजन नही उठा पाते है जिससे की गृहणियों को गैस सिलेंडर दूर से लाने में परेशानी। होती है। विजय गैस सर्विस गैस टंकी पहुंचाने के लिये गली में छोटा वाहन पहुंचाने की व्यव्स्था करे जिस से की गृहणियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। ज्ञापन सौपते समय वार्ड 2 की पार्षद वाहिदा व उनके पति ब्लाक कांग्रेस सचिव रफीक बादशाह, किसान युवा नेता मोनू भैया व वार्ड की बड़ी संख्या में महिलाएं इस दौरान मौजूद थी।