असामाजिक तत्वों ने टिमरवानी के जंगलों में अवैध रूप से काटे गए बेशकीमती सागवान की लकडिय़ों को वन विभाग की टीम ने किया जब्त

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

बुधवार को वन परिक्षेत्राधिकारी ने सब रेंज टिमरवानी के ग्राम भावपुरा में दबिश देकर 110 नग सागवान की बेशकीमती लकडिय़ां जब्त की है। परिक्षेत्राधिकारी रोहित चतुर्वेदी ने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्व द्वारा निरंतर वन क्षेत्रों में अवैध कटाई की जा रही थी। इसके बाद परिक्षेत्र सहायक टिमरवानी एवं संबंधित बीटगार्ड ने कुछ ग्रामीणों पर नजर रखी और भावपुरा में दबिश देकर 110 नग सागवान की लकड़ी समेत 9 खैर की लकड़ी काटकर घरों में बाहर घास व कपास की साटी के नीचे छिपा रखी थी जब्त की। वन विभाग के अमले ने अपनी गोपनीय योजना बनाकर अपराधियों को रंगे हाथों धरदबोचा तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1), ए-(1)एफ, (1)जी के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में परिक्षेत्राधिकारी रोहित चतुर्वेदी, परिक्षेत्र सहायक पीएस नायक, एएस वाखला, जीएस मैड़ा, केएस डिंडोर व एनएस नायक का सराहनीय सहयोग रहा।

)

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल


से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके