कोरोना से सुरक्षा… आयुष विभाग ने बांटी इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए दवाईयां

- Advertisement -

मयंक गोयल @ राणापुर
कोरोना यानी कोविड-19 से निपटने के लिए आयुष विभाग भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डाक्टर मीना भायल के निर्देशन में आज राणापुर ब्लाक के रूपाखेड़ा गांव में प्रत्येक नागरिक को त्रिकटु चूरण, अणु तेल आदि का वितरण किया गया।
आयुष औषधालय रूपाखेड़ा प्रभारी जहुर खान एवं उनकी टीम ने इस वितरण को अंजाम दिया।
राणापुर ब्लाक के नोडल अधिकारी डाक्टर शिल्पा डावर एवं आयुष ओषघालय रूपाखेड़ा के जहुर खान ने बताया जिला आयुष अधिकारी के निर्देशन में 1500 से ज्यादा लोगो को यह दवाई वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि यह दवाइयां इंसान को रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि करती है।