भगवान महावीर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-

खट्टाली ग्राम बड़ी खट्टाली में जैन मंदिर प्रांगण में भगवान महावीर जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रयूषण पर्व के दौरान बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया. जन्मोत्सव कार्यक्रम में जैन समाज के अलावा माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज ने भी सहभागीता की जैन मंदिर प्रांगण में दोपहर 3 बजे भगवान महावीर का जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे त्रिशला नंदन वीर की जय महावीर की नारों से वातावरण गूंज उठा महावीर जन्मोत्सव कार्यक्रम में सर्वाधिक बोलियां मुकेश कुमार मेहता परिवार द्वारा ली गई जबकि आरती की बोली समरथ मल मेहता द्वारा तथा मंगल दीवा की बोली मनोज मेहता एवं गौतम स्वामी जी की आरती अभय राका द्वारा ली गई जबकि राजेंद्र सूरीश्वरजी गुरु महाराज की आरती शांतिलाल मोहनलाल परिवार ने ली 14 सपना की सर्वाधिक बोली महालक्ष्मी जी की धन्य कुमार मुकेश कुमार मेहता द्वारा ली गई जो सबसे अधिक थी साथ ही 14 सपनाजी की बोली में चंद्रशेखर जैन एवं शुभम महेश मेहता ने भी विभिन्न बोलियां ली जैन समाज की विभिन्न महिलाओं द्वारा 14 सपना जी को सिर पर उठा कर पूरे गांव में जुलूस के रूप में निकले पूरा वातावरण धर्म मई हो रहा था साथ ही नन्ही सी बालिका पायल धर्मेंद मेहता द्वारा प्रयुषण पर्व के दौरान आज छ उपवास की कठोर तपस्या जारी है जैन मंदिर में प्रतिदिन कल्पसूत्र का वाचन मुकेश मेहता द्वारा किया जा रहा है तथा प्रतिदिन पयुषण के दौरान रात्रि को आरती एवं प्रतिक्रमण किया जा रहा है पूरे समाज मे प्रयूषण को लेकर उत्साह है