रात में सोई महिला सुबह उठी तो चोटी कटी थी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
क्षेत्र के ग्राम रायपुरिया में एक महिला की चोटी कटने की घटना सामने आई जिसे लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है कोई इसे अफवाह तो कोई हकीकत मान रहा है। क्षेत्र की महिलाएं डरी हुई है अपने घरों के बाहर कंकु के हाथ लगाकर भगवान से इस प्रकार की विपदा से बचाने के लिए प्रार्थना कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा बीती रात्रि अपने घर पर सो रही थी, जब सुबह वह उठी तो उसके पास उसकी कटी चोटी पड़ी थी। दुर्गा के कथनानुसार दो मिनट बाद ही उसे कुछ डरावना महसूस हुआ जब उसने सिर पर हाथ फेरा तो उसकी कटी चोटी हाथ में आ गई जिससे दुर्गा घबरा गई और जोर जोर से रोने लगी। परिजन सहित आसपास के लोग एकत्रित हो गए। चोटी कटने की घटना के बाद सैकड़ों लोग दुर्गा के घर एकत्रित हो गए। चोटी कटने के बाद से घर-मोहल्ले और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दहशत में महिलाएं अपने घर के बाहर कंकु के हाथ बने लग गए है। वहीं पेटलावद-बामनिया सहित अन्य स्थानों पर भी दहशत में लोगों ने अपने घर के बाहर कंकु के हाथ बनाना प्रारंभ कर दिया। मामला जो भी हो लेकिन क्षेत्र में पहली घटना होने की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चाओं का माहौल जोरों पर है। पुलिस इस प्रकार के मामले को अफवाह बता रही है। वहीं महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। महिला वर्तमान समय में होश में है उसकी चोटी कैसे कटी, इसकी जानकारी नहीं लग पा रही है।
कंकु के छापे का महत्व-
महिलाओं से कंकु के छापे लगाने के विषय में पूछा गया तो उनका कहना है कि घर के बाहर एक तरफ पांच हाथ और दूसरी तरफ पांच हाथ लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि इस टोटके के द्वारा चोटी नहीं कटेगी इसलिए हम इस प्रकार के टोटके कर रहे है। वहीं एक महिला का कहना है कि एक शनिवार को उपवास रख कर दूसरे शनिवार भाई के यहां नंगे पैर जाएगें,भाई हमको चप्पल पहनाकर विदा करेंगे, जिससे यह घटना रूकेगी।