एक ट्राले ने खोल दी अवैध रेत कारोबार की पोल ; कहाँ है सरकार ओर प्रशाशन ?

- Advertisement -

अलीराजपुर Live के लिए कट्ठीवाडा से ” गोपाल राठोड ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

इस तरह घाट पर फैलाई गयी रेत ओर फंसा ट्रक
कट्ठीवाडा पुलिस को मजबूरी मे पकड़ने पड़े यह ट्राले

अलीराजपुर जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश मे रेत के कारोबार पर बैन लगा हुआ है लेकिन अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाडा इलाके मे प्रशाशन ओर पुलिस की मिली भगत से जमकर रेत का अवैध कारोबार हो रहा है बीती रात को एक अवैध रेत से भरा एक ट्रक खराब हो गया नतीजा सुत्रों के अनुसार एक दज॔न ट्रक तो अवैध रेत लेकर निकल गये मगर एक ट्रक फंस गया । पहले रेत फैलाकर कोशिश की गयी मगर बात नहीं बनी ओर सुबह पोल खुलने की आशंका से दो ट्राले पुलिस को अपनी इज्जत बचाने के लिए पकड़ने पड़े ओर थाने पर लाना पड़ा । सुत्र बता रहे है कि हर रात रेत का यह कारोबार रात भर चलता है ओर रात मे पुलिस गश्त पर होती है इसलिए जमकर मजे मारती है ज्यादातर रेत गुजरात की ओर से लाई जाती है ओर रात 11 से सुबह उजाले होने तक जिले की सीमा पार करवा दी जाती है । इस संबंध मे कट्ठीवाडा थाना इंचाज॔ जयराम वसुनिया ने बताया कि दो ट्रकों को पकड़कर कारवाई की जा रही है ज्यादा जानकारी नहीं दे पाऊँगा क्योकि मै मीटिंग मे हुं ।