“वृन्दावन धाम” में होगी पं. कमल किशोर नागर के मुखारविंद से भागवत कथा, तैयारी जोरो पर। ध्वज पूजा के समय उपस्थित रही गोमाता 

- Advertisement -

योगेंद्र राठौड़, सोंडवा

========

मालव माटी के संत,गो सेवक,माँ सरस्वती के वरद पुत्र प.श्री कमल किशोर नागर जी के मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान सोंडवा तहसील मुख्यालय पर स्थित पंचायत ग्राउंड मे 30 दिसम्बर  से 5 जनवरी  तक होगा, जिसका समय दोपहर 12 से 3 बजे तक का रहेगा। कथा स्थल का नामकरण “वृन्दावन धाम” किया गया है। जिसके लिए तैयारी जोर-शोर से कि जा रही है। कथा स्थल पर टेन्ट लगाया जा रहा है।तथा साथ ही लाइटिंग की भी व्यवस्था कि जा रही है ।
प.श्री कमल किशोर नागर जी के लिए भी कुटीया का निर्माण किया जा रहा है ।बता दे कि अपनी सादी जीवन शैली के लिए विख्यात प.कमल किशोर नागर जी कथा स्थल पर ही कुटीया मे निवास करते है ।तथा अपने हाथो से भोजन बना कर खाते है। इस कथा का आयोजन श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ समिति सोंडवा द्वारा किया जा रहा है।

कथा स्थल पर हुआ ध्वजारोहण

कथा स्थल पर आज ध्वजारोहण किया गया। प.रमेश भट्ट के निर्देशों के अनुसार पुजा पाठ कर ध्वजारोहण किया गया । ये ध्वज कथा स्थल पर कथा पुर्ण होने
तक रहेगा। प.कमल किशोर नागर जी गो सेवा को बडा महत्व देते है और आज सोंडवा मे जब ध्वज पुजा हो रही थी तब ऐसा संयोग बना कि कही से विचरण करते हुए गो माता ध्वज पुजा स्थल पर उपस्थित हो गई। जिससे वहां स्थित जन समुदाय बडा खुश हो गया।