मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना योजनाओं में स्वरोजगार स्थापित करे : मंडलोई

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेंद्र राठौड की रिपोर्ट-
4 अक्टूम्बर को जनपद सभा कक्ष सोंडवा में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा तथा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने सहभागिता की। शिविर में उपस्थित लोगों को अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार ने बैंकिंग का महत्व बतायाए जिला व्यापार उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंडलोई, सुधीर जैन ने भी वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित करे जिसमे सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। आर सेटी के निदेशक कमलेश कुमार जैन ने डेबिट कार्ड तथा कैशलेश, प्रधानमंत्री जीवन बीमा की जानकारी दी। शिविर मे बैंक ऑफ बड़ौदा सोंडवा शाखा द्वारा बकरी पालन योजना के तहत जयराम मंडलोई, विक्रम, बलसिंह को ऋण वितरण पत्र प्रदान किए गए। शिविर मे सीईओ जनपद मनीष भंवर, बीओबी शाखा प्रबंधक विनयकुमार, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक बी टेलर, पशु चिकित्सा अधिकारी सीमा मौर्य, बैंक मित्र उपस्थित रहे। शिविर में डेबिट कार्ड, वित्तीय साक्षरता डायरी पम्पलेट का वितरण किया गया।