भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस मनेगा सुशासन दिवस के रूप में

- Advertisement -

 अजय मोदी @ वालपुर

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं । इस वर्ष भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा सोण्डवा मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह खरत द्वारा बताया गया कि सोण्डवा मंडल के प्रत्येक बूथ पर अटलजी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित होगा । जिसमें सभी बूथों पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अद्भुत व्यक्तित्व पर चर्चा की जावेगी ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर गरीब एवं किसानों के प्रति समर्पित है। प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों के बीच में सरकार की योजना एवं प्रौद्योगिकी चर्चा सुशासन दिवस के अवसर पर की जावेगी एवं फल वितरण रक्तदान आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।