क्रिसमस पर्व कोविड नियमों का पालन कर हर्षोल्लास से मनाया जाएगा

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता @थांदला

 कैथोलिक चर्च थांदला में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हम तो इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कोविड- नीयमो का ध्यान में रखते हुए , पर्व को सतर्कता के साथ मनाया जाएगा। कैथोलिक चर्च के पल्ली पुरोहित फादर अंतोन कटारा ने बताया कि इस वर्ष कॉविड महामारी को देखते हुए सभी प्रशासनिक आदेशों व निर्देशों का पालन करते हुए क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा। जिसमें मास्क एवं एक ही स्थल पर अधिक भीड़ ना हो ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही है। प्रतिवर्ष जहां कार्यक्रम एक ही स्थान पर होता था, इस बार अलग-अलग स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। समय पर तीन बार मिस्सा पूजा की जाएगी । अर्थात 25 दिसंबर को प्रातः 6:30 बजे से 12 बजे तक नॉमिस आए अर्पित की जाएगी। जिसमें फादर अंतोन कटारा स्वयं, सहायक पल्ली पुरोहित फादर महेश निकेशिया, फादर विशाल मॉल, फादर सोनू वसुनिया, फादर राकेश डांगी वह फादर बसंत इक्का भाग लेंगे। 24 दिसंबर रात्रि में होने वाले कार्यक्रम किस वर्ष स्थगित रहेंगे। इमेजेस आने वाली क्रिसमस की बधाइयां 25 दिसंबर को प्रातः में दी जावेगी। परिषद के सचिव मत्यास रावत ने बताया कि 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्रशासन को दी गई है। समाज के वरिष्ठ पीटर बबेरिया ने बताया कि पर वह है तू पूरा चर्च मोहल्ला एवं क्रिश्चियन समाज जनों अपने घरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है वह साथ ही गौशाला का निर्माण भी किया गया है । चर्च परिसर में बड़ी गौशाला युवाओं द्वारा सजाया जा रहा है।

गोशाला निर्माण में विशेष सहयोग, युवा संघ के दिपक मैङा, निरंजन निनामा, प्रियंका मैङा , एकाशं निनामा, रोहित ताहेङ, सौरभ खङिया, सुशील खङिया, पुष्पक बारिया, प्रियांश निनामा, वैभव निनामा, प्रजज्वल निनामा, अजय खराङी, आकांक्षा निनामा, उपासना कटारा, प्राची परमार ,खुशी निनामा, अमिशा डामोर, मोहिनी डामोर, स्मिता गामङ, साहिल डोङियार, सुधिर खङिया, गोरव मावी, हर्ष डामोर, राहुल रावत द्वारा किया जा रहा है । विभिन्न अन्य स्थानों पर भी गौशाला सजाई जा रही है। 24 दिसंबर रात्रि में प्रभु का जन्मोत्सव सभी समाज जन अपने अपने घरों पर मनाएंगे।