मकर संक्रांति पर नगरवासियों की अनूठी पहल गोशाला में गो ग्रास दान किया गया

- Advertisement -

rrtझाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
नगर के युवाओं ने मकर संक्रांति पर एक अनूठी पहल की राज राजेंद्र गोपाल गोशाला में गो ग्रास दान का आयोजन किया गया। जिसके युवाओं कई दिनों से नगर सभी लोगों को इस आयोजन में आने के लोगो को प्रेरित किया। गया वही रविन्द्र नायक ने बताया कि गोशाला में इस आयोजन को रखने के पीछे उद्देश्य लोग सिर्फ यहां की गायों को खिलाया जाए। नगर की जनता गौशाला, गायों के दिल से जुड़े इस वर्ष तो पहली बार था। प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर यह आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद सभी लोगों ने गायों को घास, जलेबी, गुड़, रोटी खिलाई आयोजन में राज राजेंद्र गोपाल गोशाला के अध्यक्ष हरिओम दवे, महेश हरसोला, गोपाल हरसोला, भाजपा जिला महामंत्री थावरसिंह भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर, रमेश सोनी, गौशाला उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविन्द अजनार, चंदूलाल पडियार, विनोद अग्रवाल, हंसमुखलाल सोनी, ललित बंधवार, मनोज राठौर, योगेश पोरवाल, राजेश पोरवाल, डा लोकेश दवे, कमलेश नाहर, ललित जैन, विमल कटारिया, पंकज राठी, ओम सोनी, रजनीश नाहर, कन्हैयालाल राठौर, कन्हैयालाल बसेर, सुरेश समीर, राजू उपाधयाय, कन्हैयालाल पांचाल समेत अनेक नागरिक व युवा शामिल हुए।

20170115_104003