पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने राणापुर में जनसंवाद बैठक का आयोजन किया

- Advertisement -

राणापुर से कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार

पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिनांक 03.03.2024 को समस्त पुलिस ईकाइयो को थाना स्तर पर जनसंवाद करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में आज दिनांक 03.03.2024 को थाना परिसर राणापुर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल, नायब तहसीलदार मोहम्मद अयाज खान , थाना प्रभारी श्री शंकरसिहं रघुवंशी , चौकी प्रभारी कुंदनपुर जितेन्द्र चौहान , चौकी प्रभारी मोरडुंडिया जसवंत डावर, नगरपालिका से सईद मकरानी , नगर के पत्रकार गण एवं करीब 450 लोग उपस्थित रहे। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा गावं के तडवी , सरपंच एवं राणापुर क्षेत्र की आमजन से सीधे वार्तालाप किया गया जिसमें आमजन को बालिकाओ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बडाने , दहेज दापा नही लेने व नही देने की समझाईस दी गई , वर्तमान में डी.जे. का उपयोग पुर्णतः प्रतिबंधित है,  डी.जे बजाने पर तत्काल पुलिस को सुचना दे तथा शादीयो में शराब का सेवन नही करने व अधिक राशि का लेन देन नही करने की समझाईस दी । गावं के तडवी सरपंचो को भी दहेज दापे की प्रथा को खत्म करने कि समझाईस दी गई ताकि गांव के लोगो का पलायन ना हो सके, झाबुआ जिला अदिवासी बहुल क्षेत्र है,  आदिवासी क्षेत्र में जन जागरुकता की कमी के कारण दहेज दापे के नाम पर अधिक रुपये पैसे का लेन देन करते है इस कुप्रथा को बंद करने हेतु आदिवासी समाज में सुधार हेतु कुछ लोगो ने दहेज दापे के नाम पर अधिक पेसै मांगने पर अपने ही परिवार एवं तडवीयो के खिलाफ रिपोर्ट करवायी है,  गावों के तडवी, सरपंचो एवं वरिष्टगणों को समझाईस दी गई की यदि इस प्रकार के मामले भविष्य में फिर से संज्ञान में आते है तो संबंधित के विरुध्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी ।