पर्युषण के पहले दिन से ही भक्ति भाव मे जुटे समाजजन

- Advertisement -

पर्युषण पर्व के पहले दिन क्या -क्या हुआ देखिये

झाबुआ लाइव रानापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट IMG-20150918-WA0023

पूजन मे जुटे समाजजन
पूजन मे जुटे समाजजन

आज से दिगम्बर जैन समज्बके पर्युषण पर्व चालू हो गए हे! पर्व के पहले दिन अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर में सुबह पंकज भईया जी ने शास्त्र वाचन किया जिसमे क्षमाँ पर्व के बारे बताया! उसके बाद मंगलाष्टक,विनय पथ , भगवान का अभिषेक, शांतिधारा की गई, देवशास्त्र गुरु, मूलनायक आदिनाथ भगवान, पचमेरु, तत्वार्थ सूत्र विधान की पुबा पढाई गई पहले दिन की पूजा का लाभ रमेशचन्द्र केशरीमल अग्रवाल परिवार ने लिया

वही दिगम्बर जैन दशा हूमड़ समाज मंदिर में

प्रात: श्रीजी का अभीषेक शांतिधारा तत्वार्थ सुत्र मोक्ष शास्त्र का वाचन पश्चात नित्य पुजन दसलक्षण विधान पुजन सांय प्रवचन आरती एवं भक्ती सभी कार्यक्रम रामटोरिया जिला छतरपुर से पधारे पंडित श्री अखीलेशजी शास्त्री के मार्गदर्शन मे हुई पहले दिन पूजा का लाभ दीपक पंचोली परिवार की और से था!