अनुठी पहल, खुद की कमजोरियों समझने बनाया रजिस्ट्रर

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ के नाहर की रिपोर्ट ॥ अमूमन सरकारी महकमों पर यह आरोप लगता आया है कि वह अपनी कमजोरियों को छिपाने ओर सामान्य उपलब्धियों को बढचढकर बताने की फिराक मे होते है लेकिन झाबुआ जिले के राणापुर मे विगत 11 अप्रैल से शुरु हुऐ शिक्षक प्रशिक्षण ( मिडील स्तर ) मे प्रशिक्षण के जिम्मेदारो ने एक अनुठा प्रयोग किया है दरअसल प्रशिक्षण के जिम्मेदारो ने यहा एक रजिस्ट्रर रखा हुआ है ओर किसी भी निरीक्षण करने वाले अधिकारी या अन्य कोई भी हो उससे प्रशिक्षण देखने के बाद अपनी राय या अगर कुछ कमी पेशी हो तो वह लिखने का आग्रह किया जाता है ताकि अगर कुछ कमी पेशी हो तो उसे दूर किया जा सकें । अभी तक सीईओ जिला पंचायत धनराजू एंव एसडीएम अंबाराम पाटीदार अपनी टीप इस रजिस्ट्रर मे लिख चुके है । राणापुर बीआरसी मनीष पंवार ने बताया कि ऐसा करने का उददेश सिफ॔ यह है कि कभी कभी कुछ कमिया खुद हमे नजर नही आती लेकिन वरिष्ठो को समझ मे आ जाती है अगर उनकी नजरो से कुछ सुधारने र सीखने को मिले तो काफी फायदा होता है ।।IMG-20150423-WA0172IMG-20150423-WA0174