बीजेपी को इलाके मे जीत दिलवाने का अमित शाह से ठेका लेकर गायब हुऐ ” स्वतंत्र देव सिंह ” ; इधर करारी हार जारी

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिऐ ” अशोक बलसोरा ” की EXCLUSIVE पड़ताल ।

आपको याद है करीब 6 महीने पहले झाबुआ ओर मध्यप्रदेश की राजनीति मे एक बडी हलचल तब हुई थी जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खास ओर यूपी के परिवहन मंत्री ” स्वतंत्र देव सिंह ” को मध्यप्रदेश की रतलाम – गुना ओर छिंदवाड़ा सीटे जीतकर कांतिलाल भूरिया ; ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर कमलनाथ को हराने का ठेका दिया गया था । उसके बाद स्वतंत्र देव सिंह ने एमपी का दोरा कर हलचल मचाई थी ओर झाबुआ आकर भी एक एक सक्रिय कार्यकर्ताओ ओर पदाधिकारियों के साथ साथ विधायको से वन टु वन किया था ओर सांसद कांतिलाल भूरिया पर बडा हमला बोला था ओर यह वादा कर गये थे कि नियमित अंतराल पर झाबुआ – गुना -छिंदवाड़ा आयेगे ओर रणनीति पर काम करेगे । लेकिन एक बार आने के बाद स्वतंत्र देव सिंह गायब हो गये ओर इधर बीजेपी उनके प्रभार वाले जिलो मे चुनाव हारने लगी है । मिनी विधानसभा कहे जाने वाले जिला पंचायत के वार्ड नंबर 5 मे ही विगत दो महीने पहले बीजेपी को कडी पराजय मिली जबकि झाबुआ विधायक का गांव भी इसी जिला पंचायत वार्ड मे आता है ओर विधायक बनने के पहले झाबुआ विधायक यहा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके है इसी तरह झाबुआ जिला मुख्यालय की बडी नगर पालिका भी बीजेपी बुरी तरह हार चुकी है । बात अगर गुना की करे तो गुना संसदीय इलाके मे ही ” मूंगावली” विधानसभा क्षैत्र आता है जहा बीजेपी को पूरी ताकत लगाने के बाद भी हार मिली है । अब सवाल यह है कि क्या बीजेपी या स्वतंत्र देव सिंह यह भूल गये है कि उन्हे ठेका मिला है यहा कमल खिलाने का !